- प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
बारियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने की।
इस जनसुनवाई में वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के दौरान मनरेगा के तहत पंचायत स्तरीय सोशल ऑडिट में सामने आए कुल 111 मामलों पर विशेष चर्चा की गई। इन मुद्दों के समाधान के लिए जिउरी सदस्यों ने बारी-बारी से मामलों का निपटारा करते हुए अर्थदंड और वसूली के निर्देश दिए।
निर्णय के अनुसार, कुल 1,43,500 रुपये अर्थदंड के रूप में लगाए गए, जबकि 82,956 रुपये वसूली करने का आदेश दिया गया।इस सोशल ऑडिट में मनरेगा लोकपाल संतोष कुमार पंडित और डीआरपी प्रविंद क्रण ने विशेष भूमिका निभाई। जिउरी सदस्यों में जिला परिषद सदस्य रमेश राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, इटके ग्राम प्रधान सकिंदर राम और जेएसएलपीएस की प्रतिनिधि सविता देवी ने भी सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान, मनरेगा बीपीओ केतन गुप्ता, सभी पंचायत सचिव, मनरेगा जई, अई, रोजगार सेवक और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सभी मामलों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सामाजिक और आर्थिक न्याय हर स्तर पर सुनिश्चित हो सके।