RANCHI : राजधानी रांची के एक मॉल में सेज सजाती देश-विदेश की लड़कियों के साथ कुल 14 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये। स्पा सेंटर चलाने के नाम पर यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। रांची के लालपुर स्थित ली डिजायर मॉल में बम्बू इंटरनेशनल स्पा सेंटर में यह अनैतिक धंधे के बारे में रांची पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सिटी DSP की देखरेख में गठित स्पेशल टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा। पकड़ी गई लड़कियों में 3 थाईलैंड की, दिल्ली की दो, पश्चिमी बंगाल की चार और एक रांची की रहनेवाली है। देशी-विदेशी के नाम पर ग्राहकों ने मोटी रकम वसूली जा रही थी। स्पा सेंटर के अंदर से कई आपत्तिजनक चीजे पुलिस को मिली हैं। पुलिस इस हाई प्रोफ़ाइल देह-व्यापार के नेटवर्क को खंगाल रही है।
Advertisements