(शिबू कुमार रजक की रिपोर्ट)/रांची : अब रेलवे रियायती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए स्वयं या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। इस पर प्राप्त आवेदन की आगे की प्रक्रिया संबंधित मंडल कार्यालय कर्मचारी द्वारा की जाएगी।
तीन आसान चरणों में आवेदन करें:
1. वेबसाइट पर जाएं और आवेदन पत्र भरें।
2. आवश्यक दस्तावेज (स्कैन की गई प्रतियां) अपलोड करें।
- अनुमोदन के बाद अपना डिजिटल आईडी डाउनलोड करें।
फ़ायदे:
1.रेलवे कार्यालयों में भौतिक रूप से जाने की अनुमति नहीं।
2.रियायती टिकट ऑनलाइन और काउंटरों पर उपलब्ध हैं।
3.त्वरित एवं परेशानी मुक्त प्रक्रिया.
कौन कौन कर सकता है आवेदन!
योग्य श्रेणियाँ:
1.दृश्य हानि (दृष्टि का पूर्ण अभाव)
2.मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की श्रवण एवं वाक् दिव्यांगता (दोनों स्थितियाँ एक साथ)
3.अस्थि दिव्यांग/अन्य