RANCHI : बुढ़मू ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में मंगलवार (8 अप्रैल) की रात कुछ बदमाश बीएसएनएल टावर में लगे बैटरी की चोरी करने पहुंचे. इसकी जानकारी होने पर पतरातू के आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों की मोटरसाइकिल और मालवाहक पिकअप को आग के हवाले कर दिया.
राजधानी रांची के बुढ़मू ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में मंगलवार (8 अप्रैल) की देर रात बीएसएनएल टावर में लगी बैटरी की चोरी करने पहुंचे ग्रामीणों ने उसके वाहनों पर आग लगी दी. ग्रामीणों के शोर को सुनकर सभी बदमाश वहां से भाग निकले. खबर लिखे जाने तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों को देख भागे चोर
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे पतरातू गांव के कुछ ग्रामीण महुवा चुनने जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर बीएसएनएल के मोबाइल टावर के पास खड़ी गाड़ी पर पड़ी. ग्रामीणों ने देखा कि 6 लोग टावर में लगी बैटरी को चोरी करने का प्रयास कर रहे है. चोरों को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. इसके बाद हो-हल्ला सुनकर करीब 200 ग्रामीण बीएसएनएल टावर के पास पहुंचे. ग्रामीणों को देख सभी चोर अपनी गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों की दो मोटरसाइकिल और एक मालवाहक पिकअप वाहन में आग लगा दी.
डोरंडा थाना क्षेत्र का है मालवाहक पिकअप
घटना की सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच करने पर पता चला कि मालवाहक पिकअप डोरंडा थाना क्षेत्र का है. जबकि मोटरसाइकिल रामगढ़ जिला का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.