बारियातू / कुतुबुद्दीन : थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत पुकचु कर्माही ग्राम में गुरुवार देर रात जंगली हाथी ने भारी उत्पात मचाया। हाथी ने किसान संतोष उरांव पिता जगरनाथ उरांव की चहारदीवारी तोड़ दी और प्रमोद उरांव पिता परमेश्वर उरांव की लगभग एक एकड़ आलू की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इसके अलावा, लखन उरांव का खेतिहर बैल भी हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में किसानों को करीब 75,000 रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचाता आ रहा है। हर साल हाथियों के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।वन विभाग हाथियों को भगाने के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभा रहा है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि इस क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम भेजकर हाथियों को जंगल में वापस खदेड़ा जाए। साथ ही, फसलों के नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि हर साल हाथियों के कारण फसलें बर्बाद होती हैं, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई केवल कागजी कार्यवाही तक सीमित रहती है। यदि समय रहते सही कदम उठाए गए होते, तो यह समस्या इतनी विकराल नहीं होती।ग्रामीणों ने वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने और प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत देने की मांग की है।