रांची। …जब से सीता सोरेन ने देवर बसंत सोरेन के साथ मुलाकात की है, तभी से झारखंड की सियासत में अटकलों का दौर तेज हो गया है। क्या सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापस करेगी ? इन अटकलों को बसंत सोरेन ने भी हवा दी है। सीता सोरेन के साथ हुई मुलाकात को लेकर बसंत सोरेन ने कहा है कि सीता वापस सोरेन परिवार में आना चाहती हैं। इन बयानों के बाद चर्चा पूरजोर है कि सीता सोरेन कहीं झारखंड में खेला तो नहीं कर देगी।
आपको बता दें कि आज ही सीता सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर दुमका सीट से नामांकन किया है। उनके नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजदू रहे।बसंत सोरेन ने दावा किया कि मोदी परिवार से उनका भ्रम टूट गया है। वो वापस सोरेन परिवार में आना चाहती हैं। जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि सीता सोरेन ने दुमका से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।
इस पर बसंत सोरेन ने कहा, अभी 17 तारीख तक का समय बाकी है। अभी इंतजार कीजिए जल्द ही खुलासा होगा। मैंने खुलकर अपनी बात रख दी है अब समझिए आपलोग।हालांकि सीता सोरेन ने बसंत सोरेन के दावों को भ्रम बताया है। सीता सोरेन कहा मेरी उनसे मुलाकात हुई, पारिवारिक बातचीत हुई है। वो मेरा घर रहा है। मैं इतनी जल्दी कैसे घर छोड़ पाऊंगी। पार्टी अलग है और परिवार अलग है। बसंत जी से पार्टी संबंधित कोई बात ही नहीं हुई। मुझे पता नहीं उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया।