“न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को चटाया धूल…रुट पर भारी… कानवे व रिचड रविंद्रा की पारी”
CHANAKYA SHAH : 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज व खुमार शुरू हो चुका है. पहले दिन का पहला मैच 2019 की विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने आक्रमक शुरुआत की लेकिन उसके निरंतर अंतराल में विकेट गिरते रहे. जो रूट के 77 रन, जॉस बटलर 43 रन, जॉनी बैयरस्टों 33 रन, हैरी ब्रुक 25 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसके सलामी विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी के लिए कानवे का साथ देने आए रिचंड रविंद्रा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारो तरफ शॉर्ट दिखाया।