जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो बस्ती से एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त रणजीत लोहरा को एक ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने बताया गुलाब बाग फेस टू और जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे दोनों जगह का नाली पास हो चुका है। पास होने के बावजूद भी अभी तक कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्हें जल्द से जल्द बनाया जाए। दूसरी और कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है उन्हें बनाया जाए। और कुछ जगहों पर नया स्ट्रीट लाइट लगाना अनिवार्य है वहां पर स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाए। आयुक्त रणजीत लोहारा ने बताया आचार संहिता लगने के कारण काम नहीं हो पाया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद काम किया जाएगा और जहां-जहां लाइट खराब है उन्हें लिखकर दें उनको बनवा दिया जाएगा। आज प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद आजम मौजूद थे।