जमशेदपुर । श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति , वीर यदुवंशी अहीर संघ की ओर से बागबेड़ा डीबी चौक पर श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट बांटा गया . मौके पर संस्था के अध्यक्ष विपिन यादव , कैंप कोऑर्डिनेटर सह जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन, विनोद कुमार , सविता राय , अमन राज , मुकेश यादव ,अरुण कुमार, संजय यादव , राम अयोध्या यादव, राजकमल यादव इत्यादि ने सहयोग किया।
Advertisements