यूपी। जिला बंदायू के मूसाझाग थाना क्षेत्र मे आज मंगलवार को एक बार फिर से शोले फिल्म का एक दृश्य देखने को मिला। जिस प्रकार इस फिल्म मे बसंती के साथ शादी की जिद पर अड़े अभिनेता धर्मेंद्र ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी थी उसी प्रकार प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती यहाँ पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गयी और आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से युवती को बमुश्किल टैंक से नीचे उतारा। पुलिस ने युवती को समझाबुझाकर परिजनो को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव की निवासी युवती आज मंगलवार की दोपहर पानी के ओवरहेड टैंक के ऊपर चढ़ गयी। युवती को इतनी ऊंचाई पर देखकर उसके परिजनो व ग्रामीणो मे खलबली मच गयी। ओवरहेड टैंक पर चढ़ी युवती लगातार नीचे कूदकर अपनी जान देने की धमकी दे रही थी पर किसी प्रकार लोगो ने उसे समझाकर देर तक रोके रखा। देर तक चले घटनाक्रम के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। मौके पर मौजूद भीड़ को टैंक से दूर कर कुछ पुलिसकर्मी व ग्रामीण ओवरहेड टैंक पर चढ़े और युवती को दबोच लिया। पुलिसकर्मी काफी मशक्क्त के बाद युवती को सकुशल नीचे उतारने मे सफल हो सके।
ओवरहेड टैंक से नीचे उतारी गयी युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और शादी करना चाहती है। युवती का यह प्रेमी उझानी थाना क्षेत्र का निवासी है। युवती ने बताया कि उसके परिजन इस रिश्ते के लिए सहमत नही है और उसकी शादी कही और करना चाहते है। इसलिए वह आत्महत्या करना चाहती है। पुलिस ने युवती को समझाबुझाकर शांत किया और परिजनो को सौंप दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फ़िलहाल गाँव मे शांति व्यवस्था बनी हुई है। युवती के परिजनो को भी समझाया गया है।