हरदोई: जिले में निष्पक्ष व ईमानदार एसपी नीरज कुमार जादौन का महिला थाने में कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। यहां बाहरी व्यक्तियों से महिला थाने का सरकारी कामकाज कराया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष रामसुखारी का ये व्यक्ति खासम खास है, जो उनके मुकदमों की विवेचना से लेकर ऊपरी कमाई का भी पूरा काम ईमानदारी से देखता है। यही कारण है कि महिला थाने में लंबे समय से थानाध्यक्ष इस खास व्यक्ति को अवैध तरीके से नियुक्त किए हुए हैं। जितनी तरजीह इस व्यक्ति को दी जाती है, शायद ही किसी आरक्षी को मिलती हो।
हैरानी वाली बात तो ये है कि महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी ने तस्वीर में दिखने वाले बाहरी व्यक्ति को बाकायदा रूम और कंप्यूटर भी उपलब्ध करा रखा है, हालांकि थाने में तमाम महिला आरक्षी भी योग्य हैं जो कि थाने का सरकारी काम कर सकती हैं, पर शायद महिला होकर भी महिला थानाध्यक्ष को अपनी महिला आरक्षियों पर इतना भरोसा नहीं है। सवाल ये भी उठता है कि आखिर किसी बाहरी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर के कंप्यूटर का आईडी पासवर्ड किस आधार पर दे दिया गया?