JHANSI : झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में हुये अग्नीकांड में आग की लपटों के बीच घिर चुके दो नवजात बच्चों वहीं की एक नर्स ने अपनी आबरू और जान की परवाह किये बगैर बचा लिया। इस बहादुर नर्स का नाम मेघा जेम्स बताया गया। बीते शुक्रवार की रात जब महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में आग लगी, तब नर्स मेघा जेम्स उसी वार्ड में तैनात थी। वार्ड में भर्ती बच्चों को बचाने के वास्ते नर्स खुद आग में कूद पड़ी। इस दरम्यान मेघा जेम्स की सिंथेटिक सलवार में आग लग गयी। मेघा ने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपनी आबरू की परवाह किये बगैर सलवार को वहीं उतार कर फेंका। खुद की इज्जत को ताख पर रख बिना सलवार के दो नवजात बच्चों को धधकती आग के घेरे से बाहर निकाल ली। इसके बाद दूसरे कपड़े पहने और फिर तीन बच्चों को बाहर निकाला। इस दरम्यान वह खुद भी झुलस गयी। मिली जानकारी के अनुसार नर्स मेघा जेम्स डायबिटीज की पेशेंट है। झुलसी नर्स मेघा को भी हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट कराया गया है। उसके बेटे का कुछ रोज बाद जन्मदिन है, पर बढ़े हुये शुगर लेवल के चलते उसे हॉस्पिटल में रोका गया है। उसके इस साहस भरे सराहनीय कार्य की जमकर वाहवाही हो रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements