आगरा: यूपी के आगरा में एक सेवानिवृत्त फौजी द्वारा सड़क पर घूम रहे कुत्ते पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 19 जनवरी की है, जब सालीग्राम विहार के निवासी और रिटायर्ड फौजी होतम सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से आवारा कुत्ते पर गोली चला दी. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद एक एनजीओ की टीम ने घायल कुत्ते को सरकारी पशु अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. एनजीओ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. ताजमहल सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद आरिब अहमद ने बताया कि आरोपी होतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है और बंदूक का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।
आगरा ताजगंज में रिटायर्ड फौजी ने कुत्ते को मारी गोली,स्ट्रीट डॉग के भौंकने पर
लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली,कुत्ते की हालत गंभीर,रिटायर्ड फौजी से दशहत में कॉलोनी वासी, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने ।@Uppolice @agrapolice @DeepikaBhardwaj @SachinGuptaUP @ravishndtv pic.twitter.com/7ikS3pIv56— Naseem Ahmad Journalist NDTV (@NaseemNdtv) January 19, 2025
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी ने पहले भी जानवरों के खिलाफ अपने हथियार का इस्तेमाल किया था. मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।