लेबनान। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों के खिलाफ कई हवाई हमले किए, जिनमें 50 आतंकियों को मार गिराया गया. इस हमले में हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर शामिल थे. सोमवार को IAF ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की नासिर यूनिट, बदर यूनिट, अज़ीज़ यूनिट पर हमले किए. कई साल से हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट ने दक्षिणी लेबनान में अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और कमांड सेंटर का एक बड़ा नेटवर्क बनाया है, जिसका उद्देश्य युद्ध के दौरान IDF सैनिकों पर हमला करना और उत्तरी इजरायल में समुदायों के खिलाफ हमले की योजनाओं को बनाना शामिल है।
खुफिया निदेशालय के रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने और उन संचालकों और कमांडरों को खत्म करने के लिए कई हमले किए जो साइट पर मौजूद थे और इजरायल के खिलाफ हमले कर रहे थे. ये हमले दक्षिणी लेबनान में IDF की ताकत और उत्तरी इजरायल में सुरक्षा स्थिति को बदलने की दिशा में एक और कदम है. IDF के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अजीज यूनिट के 50, नासिर यूनिट के 30 और बदर यूनिट के 5 ठिकानों पर हमला किया गया. इसके अलावा, राडवान फोर्सेज और हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के करीब 10 ठिकानों के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में मध्यम दूरी की रॉकेट यूनिट के करीब 30 ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।