झारखंड : गुमला में महिला की जलती चिता में गांव के ही एक बुजुर्ग को धकेल कर जिंदा जला दिया गया, बुजुर्ग गांव में तंत्र-मंत्र(ओझा) का काम करता था आरोपियों से उसका कोई पुराना विवाद था,महिला की अंत्येष्टि में शामिल होने शमशान घाट में बुजुर्ग भी पहुंचा था घटना सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव की है।
Advertisements