- 05 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, तथा 03 एटीएम कार्ड व 82,000/- रुपयों को जब्त किया
भिवाड़ी / मुकेश कुमार शर्मा : भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने natraj pencil company के नाम से वॉट्स एप व क्यूआर कौड से आन लाइन धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दा फास पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मुखबीर खास से उप-निरीक्षक को सुचना मिली की बनवन गाव से पहले बने खण्डरनुमा फ्लैट के पास करीब 4-5 लड़के मोबाईल फोनो के जरिये ठगी का काम कर रहे हैं। मुखबीर खास की सूचना विश्वसनीय होने से सूचना को हैड कानि0 सुरेन्द्र कुमार को अवगत कराया गया ।
जिस पर तुरन्त मय जाप्ता मुताबिक सुचना मुखबीर के बनबन गाव से पहले बने खण्डरनुमा फ्लैट के पास पहुँचे जहा पर 5 लड़के बैठे हुये थे। जो अपने अपने मोबाईलों को चलाते हुये मिले। जिनको हमारे जाप्ता की मदद से घेरा बन्दी कर ज्यों के त्यों बैठे रहने के लिए कहां एवं एक एक कर नाम पते पुछे तो उन्होने अपना अपना नाम तौफिक पुत्र सूखा उम्र 25 साल निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका जिला मुँह मेवात हरि., सलीम पुत्र रमजान उम्र 28 साल निवासी कोटला चाना आकेडा जिला मुँह मेवात हरि., मौहम्मद इरसाद पुत्र इलियास उम्र 29 साल निवासी कोटला थाना आकेडा जिला मुँह मेवात हरि., नासिर हुसैन पुत्र श्री शौकत उम्र 28 साल निवासी कोटला थाना आकेडा जिला मुँह मेवात हरि. व मनीष पुत्र योगेश कुमार उम्र 22 साल निवासी जलेसर रोड टेडी बगिया अशोक विहार कोलोनी थाना एतमाद्दौला जिला आगरा युपी हाल विक्रम कोलोनी सांथलका थाना भिवाडी फैज तृतीय जिला भिवाडी होना बताया। जिनकी पृथक-पृथक तलाशी ली गई तो शक्स तौफिक के पास 42 हजार रुपये व 1 एटीएम कार्ड Indusland bank तथा एक एण्डरोएड मोबाईल फोन मिला जिसको चैक किया तो सिम न. 9991266992 से वाट्सअप बिजनेस tofeequekhan00366 बना हुआ है तथा फर्जी सिम न. 7877817562 से वाट्सअप yash raaj के नाम से बना हुआ है जिस पर एक लडकी की डीपी लगी हुई है जिन दोनो वाट्सअप पर अलग अलग नम्बरो पर बहुत सारे सदिग्ध स्कैनर/क्युआर कोड भेजे गये हुए है तथा उक्त सदिग्ध स्कैनर/क्युआर पर सोनू कुमार के नाम से क्यूआर कोड स्कैनर बने हुए है।
जिनकी युपीआई आईडी 9350162343@ptsbi बनी हुई है जिस युपीआई आईडी को अपने लैपटोप में साईबर क्राईम 1930 की साईट पर जाकर देखा तो उक्त युपीआई आईडी 9350162343@ptsbi पर 1930 पर शिकायत दर्ज होना पायी गई। तथा फोन की गैलरी को देखा गया तो उक्त फोन की गैलरी में कई सारे सदिग्ध स्कैनर/क्युआर कोड पाये गये। इसी प्रकार अन्य मोबाईल नम्बरों पर natraj pencil company के नाम से स्कैनर एवं पैसो की डिमाण्ड करते हुए मैसेज मिले। इसी प्रकार सलीम के पास मिला मोबाईल फोन को चैक किया गया तो एक मोबाईल फोन vivo y 585 g कम्पनी का जिसके अन्दर मो.न. 9817197147, 9306581242 की सिम लगी हुई तथा आईएमईआई नम्बर 861909070465059, 861909070465042 प्रदशित हुए है तथा उक्त फोन को चैक किया गया तो सिम न. 9817197147 से वाट्सअप सलीम92076 बना हुआ है तथा दुसरे सिम न. 9306581242 में वाट्सअप सलीम 92076 बना आ है जिन दोनो वाट्सअप पर अलग अलग नम्बरी पर बहुत सारे सदिग्ध स्कैनर क्यूआर कोड भेजे गये हुए है तथा इसी प्रकार इरशाद के पास मिला मोबाईल फोन को चैक किया गया तो एक मोबाईल फोन oppo f 23 5g कम्पनी का मिला जिसके अन्दर मो.न. 9588339816 की सिम लगी हुई तथा आईएमईआई नम्बर 868655063597670, 868655063597662 प्रदशित हुए है तथा उक्त फोन को चैक किया गया तो सिम न. 9588339816 मे वाट्सअप irsad बना हुआ है तथा वाट्सअप पर अलग अलग नम्बरों पर बहुत सारे सदिग्ध स्कैनर/क्युआर कोड भेजे गये हुए है तथा फ्रोड से सम्बन्धित बहुत सारी चैटिंग की हुई है तथा इसी प्रकार नासिर के पास 40,000 रुपये दो एटीएम कार्ड (जिनसे एक Indusland bank व दुसरा सिडिकेट बैंक का ए.टी.एम व इरशाद के मोचाईल फोन को चैक किया गया तो एक मोबाईल फोन realme 12 pro 5g कम्पनी का मिला जिसके अन्दर मो.न. 7027411586 9306925322 की सिम लगी हुई तथा आईएमईआई नम्बर 860373066571936, 860373066571928 प्रदशित हुए तथा उक्त फोन को चैक किया गया तो सिम न. 7027411586, 9306925322 से एक से वाट्सअप व एक से बिजनेस वाट्सअप बना हुआ है जिस तथा बाट्सअप पर अलग अलग नम्बरो पर बहुत सारे सदिग्ध स्कैनर क्युआर कोड भेजे गये हुए है तथा फ्रोड से सम्बन्धित बहुत सारी चैटिंग की हुई है तथा इसी प्रकार मनीष का मोबाईल फोन चैक किया गया तो एक मोबाईल फोन की पेंड Samsung जिसके अन्दर सिम न. 9166836357 मिला। जिस सभी के मोबाईल फोनी में उक्स शक्सों द्वारा ठगी के अंजाम देने के काफी विज्ञापन व फोटो व क्युआर कोड एवं एवं वाट्सअप कॉल मौजुद है एवं इनके द्वारा अपने उक्त मोबाईल फोनो द्वारा जरिये वाट्सअप अन्य मोबाईल नम्बरों पर चैटिंग की जाकर natraj pencil company का सामान उपलब्ध कराने एवं अन्य सामान की डिमाण्ड के मुताबिक पैकिंग किया सामान भेजने के लिए क्यूआर कोड भेजकर पैसो की डिमाण्ड की गई हैं एवं इसी प्रकार जरिये वाट्सअप उपभोक्ताओं के साथ फर्जकारी की जाकर जरिये वाट्सअप उन्हें भेजकर पैसो की डिमाण्ड की जाकर रुपयो की ठगी की है। जिनसे पृथक-पृथक पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम natraj pencil company का विज्ञापन जारी कर जरिये वाट्सअप लोगों को भेजकर उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे ऐठते हैं और फेसबुक के जरिये अनेक प्रकार के लोगो से सम्पर्क कर उनसे चैटिंग कर उनको जरिये वाट्स-अप सम्पर्क कर रुपयो की डिमाण्ड करते हैं जिससे लोग झांसे में आ जाते है और उनसे धोखाधडी कर रुपये ठगते है। उपरोक्त पांचों शक्सान का नटराज पैन्सिल कम्पनी के नाम से जरिये वाट्स अप व फैस बुक के माध्यम से लोगो के साथ धोखाधड़ी का करने का अपराध पाया जाने पर पांचों शक्सान तौफिक, सलीम, इरसाद, नासिर हुसैन व मनीष को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे में मिले 05 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड तथा नासिर के पास मिले 02 एटीएम कार्ड व 40,000 रुपये व तौफिक के पास मिला 01 एटीएम व 42,000 रुपये के बतौर बजह सबूत जरिये फर्व जामी के पृथक-पृथक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा मोबाईलो को जाँच हेतू अनशील्ड रखा गया तथा रुपयो को लिफाफे में डालकर चिट चस्पा की गई। मौके की कार्यवाही के मय गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान मय जब्त शुदा 05 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, तथा 03 एटीएम कार्ड व 82,000/- रुपयों के हाजिर थाना आयें एवं आरोपीयों के विरुद्ध धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान हेतु तफ्तीश अनुसंधान एवं मनोवेज्ञानिक तरिके से मुल्जिमानों से पुछताछ के दौरान अन्य वारदातों का हो सकता हैं खुलासा।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)