सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले 15 अप्रैल, 2023 को जंग शुरू हुई थी और अभी भी दोनों पक्षों के बीच सुलह नहीं हुई है। आए दिन ही दोनों पक्षों की तरफ से सूडान में हमले होते हैं, जिससे हिंसा भड़कती रहती है। जब से दोनों पक्षों के बीच यह जंग शुरू हुई है, तब से हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से करोड़ों लोगों को खाने के संकट का भी सामने करना पड़ रहा है। आरएसएफ समय-समय पर जनता पर हमले करता है और शनिवार को फिर ऐसा ही किया। आरएसएफ ने ओमडुरमैन (Omdurman) शहर के एक मार्केट पर यह हमला किया।
54 लोगों की मौत….
जानकारी के अनुसार ओमडुरमैन शहर के मार्केट पर शनिवार को आरएसएफ के हमले में 54 लोगों की मौत हो गई। आरएसएफ की तरफ से अब तक किए गए सभी हमलों में से इसे सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।
158 लोग घायल…..
आरएसएफ के इस हमले में 158 लोग घायल हो गए। इनमें से कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
आरएसएफ ने किया मोर्टार से हमला।मार्केट में मची चीखपुकार…..
जानकारी के अनुसार आरएसएफ ने ओमडुरमैन शहर के मार्केट पर मोर्टार से हमला किया। हमला उस समय किया गया जब मार्केट में काफी भीड़भाड़ थी। इससे चीखपुकार मच गई और हर-तरफ भगदड़ मच गई।