SHIMLA MANALI HEAVY SNOWFALL: जहां एक तरफ शिमला मनाली जाने वाले यात्रियों को मजा आ रहा है, वहीं कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां पर्यटक फंस चुके हैं या उनकी गाड़ियां जाम में अटक गई हैं। हम बात कर रहे हैं मनाली की जहां 1000 गाड़ियां फंस चुकी हैं, हालांकि पुलिस लोगों की मदद करने में जुटी है, लेकिन सलाह दी जाती है कि आप जोखिम भरे इलाकों में ना जाएं।
वो कहते हैं न घूमना-फिरना अच्छी बात है, लेकिन अपनी जिंदगी को दाव पर लगाकर घूमने जाना, उसमें कोई मजा नहीं! और शायद यही हाल मनाली में फंसे लोग एक्सपीरियंस कर रहे होंगे, जहां बर्फबारी का मजा लेने के लिए हजारों लोगों की गाड़ियां फंस गईं। बता दें, अभी हाल के कुछ दिनों से कई पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल देखने को मिल रही है, जिसे देख लोग यहां क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार की बर्फबारी रोमांच के साथ-साथ मुश्किलें भी लेकर आ रही है।
सोलांग और अटल टनल के बीच भारी बर्फबारी से करीबन 1000 गाड़ियां फंस गईं। ऐसे में पुलिस और स्थानीय अधिकारी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और करीबन 700 टूरिस्ट्स को रेस्क्यू कर लिया गया है। चलिए आगे बताते हैं शिमला से लेकर मनाली और बाकि जगहों का हाल पर्यटकों के लिए कैसा है।
मनाली में बर्फबारी
मनाली में बर्फबारी से कहीं लोग फंसे हुए हैं, तो कई लोगों को यहां आकर काफी मजा आ रहा है। बता दें, ताजा बर्फबारी का नजारा लेने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है। सफेद बर्फ से ढके पहाड़ और घाटियां खूबसूरत नजारे पेश कर रही है। पर्यटक इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला ना केवल पर्यटकों को लुभा रहे हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। नए साल और क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में इन जगहों का रुख रहे हैं।
शिमला में और बढ़ी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी इस बार अलग ही बर्फबारी देखने को मिल रही है। लोगों को पहले कभी इतना मजा नहीं आया जितना इस बार शिमला को देखने में आ रहा है। कई सैलानियों का कहना है कि उनके लिए शिमला का ऐसा अनुभव पहली बार है। बर्फ की चादर ने पूरे शिमला को विंटर वंडरलैंड बना दिया है। मॉल रोड पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां कोई मोटी-मोटी जैकेट पहन स्नो का मजा ले रहे हैं, वहीं कुछ छाता पकड़कर बर्फ के बीच घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बर्फबारी का ये सिलसला नए साल तक जारी रहने वाला है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच शिमला और आसपास के इलाकों में सैलानियों को बर्फबारी का मजा लेते हुए देखा जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक ‘’अगल कुछ दिन तक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का ये दौर जारी रहने वाला है। सैलानी मौसम का पूरा मजा उठा सकते हैं।
कश्मीर में भी पड़ रही है कड़ाके की ठंड
हिमाचल के अलावा कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है। श्रीनगर की डल झील पूरी जम चुकी है। स्थानीय लोग और पर्यटक झील के जमने से इस अनोखे नजारे के मजा ले रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
वैष्णो देवी के पास भी बर्फबारी
जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम के पास इस साल दिंसबर में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। भक्तों के लिए ये नजारा किसी आशीर्वाद से कम नहीं। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच भक्त माता के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
गाड़ियों के आवाजाही में हो रही है दिक्कत
बर्फबारी की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिससे वाहनों को चला पाना थोड़ा मुश्किल हो चुका है। ऐसी स्थिति में यात्रा करने की सलाह नहीं दी आजाती, क्योंकि से जोखिम बढ़ सकता है। बता दें, 24 और 25 दिसंबर को लाहौल स्पीति में बर्फबारी हो सकती है, जबकि 27 दिसंबर से और अधिक बर्फबारी की संभावना है।