PATNA : पटना के नौबतपुर में एक अनोखी घटना घटी. ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर सड़क पर ही शादी करवा दी. यह घटना तब हुई जब एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके घर के पीछे पहुंचा था. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया गया। ग्रामीण दोनों की शादी के लिए पहले स्थानीय मंदिर ले गए. लेकिन पुजारी ने प्रेमिका के नाबालिग होने के कारण विवाह कराने से मना कर दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही दोनों का विवाह करवाने का फैसला किया. प्रेमी-प्रेमिका को माला पहनाई गई और युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और मामले की जांच की जा रही है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)