बहरागोड़ा : वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर भाजपा नेता देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली में उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान मौके पर मौजूद जरूरतमंद माताओं को वॉकर स्टिक प्रदान किया ताकि उन्हें जो चलने में कठिनाई हो रही है वह दूर हो सके एवं युवा खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल एवं जर्सी का वितरण किया ताकि वे नशे से दूर रहे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और दिधधी ग्राम में हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त किये छात्रावास के छात्रों के बीच टॉर्च पटाखे का वितरण किया गया।
Advertisements