बहरागोड़ा : भूतिया, पाथरा और मनुसमुरिया पंचायतों के विभिन्न गांव में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की ‘पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा’ शनिवार को पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कुणाल षड़ंगी का स्वागत किया और अपनी समस्याओं को खुलकर रखा।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हमारे इलाके में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है, पानी की सप्लाई ठप है, और बिजली की समस्याएं जस की तस हैं। वर्तमान विधायक ने हमें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। अब हमें बदलाव की जरूरत है।”
यात्रा के दौरान न केवल कुणाल षड़ंगी समस्याओं को सुन रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। पाथरा के दिगार टोला के निवासी परमेश्वर नायक, जिनका एक पैर दुर्घटना में कट गया था और जिससे उन्हें कई दिनों से कहीं आने-जाने में कठिनाई हो रही थी, उन्हें कुणाल षड़ंगी ने ट्राइसाइकिल प्रदान की।पाथरा के निवासी लखीरानी नायक का बिजली गिरने के कारण हाल ही में निधन हो गया था। परिवार की शिकायत थी कि अभी तक उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। कुणाल ने बीडीओ से बात कर जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को कहा।
कुणाल षड़ंगी ने कहा, “जनता के साथ छलावा हुआ है। जो विकास के दावे वर्तमान विधायक ने किए थे, वे सिर्फ कागजों पर रह गए। यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे हालात में बदलाव अब समय की मांग है।
कुणाल षड़ंगी ने यह भी कहा, “अगर जनता हमें एक और मौका देती है, तो क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जल, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाने का वादा है।”
मौके पर अर्जुन पुरती, कुणा महतो, नोरेन नायक, सुशील पायक, गौतम मन्ना, देवबर्तो दिगार, बुद्धेश्वर जाना,समीर सोरेन, पर्मेश्वर् सोरेन, संजय गोप, अनिल गोप, महेंद्र गोप, अम्पा मुर्मू, समय सोरेन और रायसेन सोरेन और बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए।