बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड नागुरसाई गांव में विश्वजीत सीट की सुपुत्री की शादी समारोह में युवा समाजसेवी कुणाल महतो को आमंत्रित किया गया था। श्री महतो की व्यस्त कार्यक्रम के चलते समारोह में शामिल नही हो पाए। उन्होंने युवा साथी राजेश पात्र को विश्वजीत सीट की सुपुत्री को आशीर्वाद देने के लिए भेजा गया. पात्र नागुरसाई विवाह समारोह में पहुंच कर नव जीवन सुखमय वैवाहिक की कामना की मौके पर कनाई लाल पात्र, दीपक सीट, झंटू पात्र, दिनेश पात्र मौजूद थे।
Advertisements