BOKARO : जंगल में घुसी फोर्स को आज फिर से कामयाबी हाथ लगी है। AK-47, पेट्रोल बम, गोलियां, मैगजीन सहित नक्सलियों के कई सामान फोर्स ने बरामद की है। यह सारे सामान जवानों को बोकारो के नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगल से मिले हैं। पेट्रोल बम को नष्ट कर दिया गया है। वहीं, AK-47 सहित बाकी सारे सामान जब्त कर लिये गये हैं। बोकारो पुलिस और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र ऊपरघाट के जंगल में नक्सलियों और उनके सामानों को खोज रही है। जंगलों के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है।
यहां याद दिला दें कि बीते 22 जनवरी को बोकारो के पेक नारायणपुर में एनकाउंटर के दरम्यान महिला नक्सली एरिया कमांडर शांति देवी और नक्सली मनोज टुडू को मार गिराया गया था। इसके बाद से सुरक्षाबल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे है। बोकारो पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक की खोज में पुलिस, CRPF और कोबरा बटालियन के जांबाज जवान लगातार झुमरा सहित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं।