-
-
पुलिस मुख्यालय संचालित द्वारा “ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान ” के तहत पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया
-
जाकर 102 मोबाईल फोन कीमत लगभग 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन किये बरामद
-
साईबर सैल भिवाड़ी द्वारा गुम हुये 102 मोबाईल बरामद कर मोबाइल फोन मालिको को लौटाये
-
साइबर सैल भिवाडी कि विशेष टीम द्वारा 460 फर्जी सिम, 294 IMEI करवाई बंद
-
14 प्रकरण दर्ज कर 19 साईबर अपराधी किये गिरफ्तार
-
‘साईबर अपराधियो के कब्जे से 25 मोबाईल फोन व 29 सिम बरामद
-
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में साइबर सैल भिवाड़ी द्वारा
-
भिवाडी /मुकेश कुमार शर्मा : ऑपरेशन साइबर शील्ड ” विशेष अभियान चलाया जा कर वर्ष 2024-25 में गुम हुये मोबाईलों को सर्च करने हेतु श्री अतुल साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी के निर्देशन व श्री जयसिंह, पुलिस उप अधीक्षक, साईबर सैल के नेतृत्व में विशेष साइबर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईलों को मोबाईल सेवा प्रदात्ता कंपनियों से समन्वय स्थापित कर तकनीकी सूचना प्राप्त किया।
राजस्थान के विभिन्न जिलों व अन्य राज्य हरियाणा, यूपी एवं दिल्ली एनसीआर से 102 मोबाइल (कीमत लगभग 25 लाख रुपये) को ट्रेस कर बरामद किये गये। तथा सभी थानो पर दो दो टीमें गठित कर गुमशुदा मोबाईलो के बरामदगी के प्रयास जारी है। आज दिनांक 31.01.2025 को गुम हुये मोबाइल मालिको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भिवाड़ी बुलाकर संबंधित को उनके मोबाईल सुपूर्द किये गये।