टपूकड़ा / मुकेश कुमार शर्मा : ईलेक्ट्रोहोम्योपेथी के जन्मदाता डॉ काउंट सीजर मेटी की 216 जयंती के उपलक्ष में व किशन गढ़ बांस माननीय विधायक दीपचंद खैरियां के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क ईलेक्ट्रोहोम्योपेथी चिकित्सा परामर्श एव इलैक्ट्रोपैथी दवा वितरण व , जाँच शिविर का आयोजन राधिका गार्डन में , किशनगढ़ बास अलवर मे लगाया गया | जिसमे अधिकतर लोगो ने जीवन मे पहली बार इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी कर नि शुल्क दवाओ से उपचार लिया शिविर मे मुख्य अतिथि माननीय विधायक दीपचंद खैरियां ने इलैक्ट्रोपैथी कैम्प 231वा का उद्घाटन किया जिसमें 225 रोगीयो ने परामर्श एव इलैक्ट्रोपैथी दवा का लाभ लिया शिविर में शुगर बीपी पेट रोग नसों में तकलीफ़ व पथरी चर्म रोग पाइल्स के मरीजों को नि शुल्क दवा वितरण किया गया जयपुर चिकित्सा परिषद ईकाई अलवर के सोजनय से यश इलैक्ट्रो होम्योपैथी क्लिनिक खैरथल के द्वारा लगाया गया शिविर में इलेक्ट्रॉपैथी चिकित्सक उपस्थित रहे। शिविर में डॉ श्याम सुंदर पटोदीया इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर ,अलवर -भरतपुर संभाग प्रमुख, डॉ राकेश कुमार वर्मा, जिला सचिव अलवर , ई,डॉ नवीन कुमार ई,डॉ मुनीपाल गट प्रमुख ई डॉ राजेश शर्मा ई डॉ रमेश बलवाडिया ई डॉ राम अवतार मीणा ई डॉ इरफान खान ई डॉ हेमंत कुमार ई डॉ निशा ई डॉ सुबोद ई डॉ सत्यम ई डॉ ईनाम अली ई डॉ हेमंत टिकरीवाल ने नि:शुल्क शिविर में परामर्श व दवा वितरण कर ईलेक्ट्रोहोम्योपेथी चिकित्सा पद्दती में सेवाये की ओर बताया की यह पद्द्ति पूर्णतया हर्बल है ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
नि:शुल्क ईलेक्ट्रोहोम्योपेथी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
Advertisements