जमशेदपुर : जमशेदपुर सराइकेला के चांडील थाना क्षेत्र के भादोडीह गाँव मे ठनका गिरने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वंही आनन फानन मे सभी घायलों को गंभीर अवस्था मे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया, जंहा डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, वंही तीन का इलाज अस्पताल मे चल रहा है, जिसमे एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, वंही स्थानीय लोगों की मैने तो सभी ग्रामीण बैल को लेकर अपने खेतोँ मे गए हुए थे, उस समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गया।
वहीं भाडोडीह मे साप्ताहिक बाजार लगता है, सभी एक दुकान के तम्बू के निचे बैठ गए, उसी समय अचानक ठनका गिरने से तम्बू के निचे छिपे सभी 6 लोग घायल हो गए, जंहा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया वहीं तीन का इलाज अस्पताल मे चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही इचागढ़ की विधायक सबिता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची, जिसके बाद अस्पताल के अधीक्षक को बुला कर बचे हुए लोगों का बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रवधान है उसके तहत मृतकों को चार लाख का मुआब्जा और घायलों का बेहतर इलाज के लिए कहा गया है।