सरायकेला: झारखंड के अलग राज्य गठन के लिए आंदोलन करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग वरुण चक्रवर्ती का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वरुण चक्रवर्ती का शव जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-चांडिल रेलवे स्टेशन के बीच कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 290/एस 4 के पास से पुलिस ने बरामद किया है। इससे लोगों में शोक की लहर है।
आखिर कैसे हुई मौत?
मृतक की पहचान वरुण चक्रवर्ती (70) के रूप में हुई। वह कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है। चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन से कटकर रविवार सुबह वरुण चक्रवर्ती की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।