सरायकेला खरसावां में हाथियों के झुंड ने एक बार फिर आतंक मचा रखा है. गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश लदेखा जा रहा है…
सरायकेला : जिला के चांडिल थाना अंतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला. युवक की पहचान चांडिल के कंगलाटांड़ निवासी श्यामल मुर्मू (34 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव में हाथी आने पर श्यामल मुर्मू ग्रामीणों के साथ हाथी को भगा रहा था तभी झुंड से बिछड़ा हाथी ने श्यामल मुर्मू को अपनी चपेट में लेकर कुचलकर मार डाला.
वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश
घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम सुकसारी गांव पहुंची. इसके बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले आयी. अनुमंडल अस्पताल पर मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति अपनी नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों ने कहा कि विगत कई महीनों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसे रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हुई है।
ग्रामीणों ने वन वन विभाग पर लगाया गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि जब भी वन विभाग को ‘हाथी भगाव दस्ता’ के साथ हाथी भगाने की मांग की जाती है तो वह सिर्फ खानापूर्ति करती है. जब उनसे हाथी को भगाने के लिए जब टॉर्च, पटाखे, मोबिल आदि की सुविधाओं की डिमांड करती है तो वह टॉर्च, पटाखे, मोबिल खत्म होने की बात कहकर लौटा देती है.
भाजपा नेता पप्पू वर्मा बोले- वन विभाग पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला
हादसे की सूचना मिलने पर भाजपा नेता पप्पू वर्मा चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि विगत कई महीनों से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप काफी बढ़ गया है और वन विभाग सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है. आज हाथी ने एक युवक की जान ले ली और वन विभाग मुआवजा बांटने चली आई. वन विभाग के प्रति गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. 4 साल से ग्रामीण वॉच टावर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग की नींद नहीं खुल रही है. जिस कारण गांव के लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।