सरायकेला : सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से चुनाव जीत गए हैं, औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. चम्पई सोरेन को कुल 118172 मत मिले जबकि झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को 97664 मत मिले हैं. वहीं जेकेएलएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी को 39565 मत मिले हैं. चम्पई ने अपने निकटतम प्रतिद्ंदी गणेश महाली को करारी शिकस्त दी है।
Advertisements