देवघर : बीती रात आग के कहर ने कोहराम मचा दिया। शहर के बीचों – बीच स्थित मीना बाजार सब्ज़ी मंडी में भीषण आग लग गई। जिससे करीब दो दर्जन से अधिक दुकाने देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। एक अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में करीब एक करोड़ से अधिक के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।आग कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अहले सुबह तक दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए मशक्क़त करते नज़र आए। पीड़ित दुकानदारों मुताबिक, आग असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई है।हालांकि, अधिकारिक तौर पर आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि, देवघर शहर का यह मुख्य बाजार है जहां से लोग खुदरा और होलसेल की खरीदारी करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, देर रात बाजार बंद होने के एक घंटे के भीतर हुई इस अग्निकांड को लोग किसी साज़िश का नतीजा मान रहे हैं ।क्यूंकि, बीते 13 जनवरी यानी मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले भी इसी इलाके में आगजनी को घटना सामने आई थी। जिसमें करीब दस लाख का नुकसान हुआ था. स्थानीय दुकानदारों ने डीसी को आवेदन देकर इसकी जांच करने की मांग की भी थी इसी दौरान यह घटना घट गई है, स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है ।