खैरथल तिजारा / मुकेश शर्मा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार ने राजकीय कार्यालय के समय पर खुलने एवं कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रातः 09:30 बजे विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी द्वारा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भिवाड़ी, राजस्थान वित्त निगम भिवाड़ी,राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यालय भिवाड़ी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में 5 कार्मिक ,
साथ ही राजस्थान वित्त निगम भिवाड़ी के कार्यालय में एक कार्मिक अनुपस्थित मिला। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिए।
Advertisements