नई दिल्ली: राष्ट्रीय Investigation Agency (NIA) द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024 का शुभारंभ गुरुवार से नई दिल्ली में होने जा रहा है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस दो दिवसीय उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और समन्वय को बढ़ावा देना है।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
अमित शाह ने सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपनी शून्य सहनशीलता नीति के साथ प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “यह सम्मेलन भारत के सुरक्षा गढ़ को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा।”
सम्मेलन का मुख्य फोकस एक संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण के अनुसार आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई करने पर रहेगा। विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करने और सहयोग के चैनलों को स्थापित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच होगा।