BIHAR : साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से 1.25 करोड़ की ठगी हुई है। ठगों ने एक नामी कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हें जाल में फंसाया। पीड़ित ने एक महीने में विभिन्न स्टॉक की खरीदारी में 1.25 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की।
साइबर अपराधियों के निशाने पर अब वैसे लोग हैं, जो शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा का सपना देख रहे हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर ठग हर दिन किसी न किसी को निशाने पर ले रहे हैं और उनसे लाखों रूपय की ठगी कर रहे हैं। इस बार शास्त्रीनगर के रहने वाले एक सेवानिवत्त इंस्पेक्टर ठगों के जाल में फंस गए।
ठगों ने नामी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हें जाल में फंसाया और वह एक महीने में विभिन्न स्टाक के खरीदारी में 1.25 करोड़ रूपये निवेश कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने साइबर सेल में आनलाइन शिकायत किया और फिर साइबर थाने के दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ केस किया। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।