गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार की सुबह एक त्रिस्तरीय भवन में भीषण आग लगने से एक महिला और उसकी पुत्री की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा मारवाड़ी मोहल्ले में हुआ, जहां यह भवन एक वस्त्र बिक्री केंद्र के साथ-साथ निवास स्थान के रूप में भी प्रयुक्त होता था। पुलिस का कहना है कि तड़के लगभग तीन बजे आग लगने की खबर मिली।
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
पचम्बा थाना प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा लपटों पर काबू पाने के बाद भवन से दो जले हुए शव निकाले गए। मृतक महिला और उसकी बेटी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग लगने के बाद चार व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में लाखों के वस्त्र और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। आग की मूल वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में विद्युत दोष की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोग इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं, और प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रहा है।