भिवाडी/ मुकेश शर्मा: अलवर जिले की रामगढ़ तहसील में तहसीलदार उमेश चंद्र शर्मा के ऑफिस में लगी हुई पुरानी लकड़ी की बीम तहसीलदार के ऊपर गिरने से तहसीलदार उमेश चंद्र शर्मा घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु हॉस्पिटल रामगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर द्वारा तहसीलदार का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें की तहसील पुरानी होने के कारण लेंटर की जगह उसमें पुराने जमाने के लकड़ी के बीम लगे हुए हैं। लकड़ी के बीम ज्यादा पुराने होने की वजह से एवं चूना झड़ने की वजह से कभी भी तहसील के किसी भी ऑफिस में गंभीर घटना घट सकती है। रामगढ़ तहसील के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी तहसील के भवन कमजोर होने के कारण भय व्याप्त है।
Advertisements