Hemant Soren Foreing Visit : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बार्सिलोना पहुंचे. यहां उन्होंने पुराने खदानों के वैज्ञानिक और सैक्षणिक इस्तेमाल के बारे में जाना. प्रतिनिधिमंडल आज यानी सोमवार 21 अप्रैल को मैड्रिड जायेगा. वहां स्पेन की प्रमुख कंपनियों प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी. 22 अप्रैल को मैड्रिड में ही सीएम माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक टीम विदेश के दौरे पर है. टीम अपने पहले पड़ाव पर बार्सिलोना पहुंची. यहां के गैवा म्यूजियम ऑफ माइंस को देखा. मुख्यमंत्री और उनके साथ गये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कैटेलोनिया के सांस्कृतिक विभाग द्वारा संचालित गैवा म्यूजियम ऑफ माइंस में प्राचीन खनन तकनीक और नवपाषाण युग के अवशेषों के बारे में जाना. इसी दौरान पुरानी खदानों को शिक्षा और विज्ञान के लिए फिर से उपयोग में लाने के बारे में भी टीम को जानकारी दी गयी.
हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में सागरदा फैमिलाया का किया दौरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को बार्सिलोना में प्रतिष्ठित सागरदा फैमिलिया का दौरा किया. इस मौके पर एंटोनी गौडी की दूरदर्शी वास्तुकला और उसके सांस्कृतिक महत्व की जानकारी ली. सीएम के साथ उनकी पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
प्रतिनिधिमंडल के साथ आज मैड्रिड पहुंचेंगे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सोमवार 21 अप्रैल को मैड्रिड पहुंचेगा. वहां स्पेन की प्रमुख कंपनियों प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी. 22 अप्रैल को मैड्रिड में ही सीएम माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. अपनी बार्सिलोना यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन ने यूरोपीय देशों के लोगों को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ईस्टर की बधाई दी.