- त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के महज के 24 घण्टे के भीतर भिवाडी पुलिस द्वारा किया वारदात का खुलासा ।
- वारदात को अन्जाम देने वाले तीन मुलजिमानो को किया गिरफ्तार ।
भिवाडी/ मुकेश शर्मा: आरोपीयो के कब्जे से वारदात मे काम लाई गई मोटरसाईकिल को किया जब्त । कार्यवाही :- उक्त घटना पर श्रीमान द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को मध्य नजर रखते हुये थानाधिकारी श्री हरदयाल सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर जल्द से जल्द मुल्जिमों की पहचान कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गए। जिस पर श्री हरदयालसिह उप निरीक्षक के गठित टीम सदस्यों द्वारा मुखबीरों से सम्पर्क किया गया व घटना के आस पास व ईलाका थाना मे लगे सीसीटीवी केमरो जो करीब 20 केमरो को चेक किया गया एव तकनिकी माध्यम से साक्ष्य संकलित किये गये घटना को अन्जाम देने वाले करन बुधराम दीपक दस्तयाब कर अनुसंधान कर मुलजिमानो को गिरफतार किया गया । वारदात मे काम ली गई मोटरसईकिल को जब्त किया गया एव लूटा गया मोबाईल व रूपये को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है । मुलजिमानो ने अनुसंधान पर अन्य वारदात करना कबुल किया गया जिनके अनुसंधान जारी है ।
गिरफतारी :- प्रकरण मे मुल्जिम 1. बुधराम पुत्र रामचन्द्र जाति गुर्जर उम्र 37 साल निवासी मिलकपुर गुर्जर थाना भिवाडी तिजारा 2 करन पुत्र गोरधन जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी मिलकपुर गुर्जर थाना भिवाडी जिला खैरथल तिजारा 3. दीपक पुत्र वीरसिह जाति जाटव उम्र 26 साल निवासी मिलकपुर गुर्जर थाना भिवाडी जिला खैरथल तिजारा राज0
बरामदगी,:-
वारदात मे काम ली गई मोटरसाईकिल जब्त कि गई ।