जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार को आने वाले है, इससे पहले ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है. यानी रविवार को जहां अमूल दूध की कीमत बढ़ायी गयी थी, वहीं दूसरी ओर मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है. रविवार को अमूल की पैक्ड दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ा दी. वहीं सोमवार को मदर डेयरी ने भी प्रति लीटर 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की है. दूध में बढ़ोत्तरी की नयी दरें 3 जून यानी सोमवार से लागू कर दी जायेगी।
मदर डेयरी के नयी दरें….
दूध – पुरानी कीमत- नयी कीमत
ट्रोकन मिल्क- 52 रुपये- 54 रुपये
टोंड मिल्क – 54 रुपये – 56 रुपये
गाय का दूध- 56 रुपये- 58 रुपये
फुल क्रीम दूध- 66 रुपये- 68 रुपये
भैंस का दूध – 70 रुपये- 72 रुपये
डबल टोंड मिल्क – 48 रुपये – 50 रुपये।
अमूल दूध की नयी दरें…..
दूध – पुरानी कीमत- नयी कीमत
अमूल गोल्ड (1 लीटर) – 64 रुपये – 66 रुपये
अमूल गोल्ड (500 मिली) – 32 रुपये – 33 रुपये
अमूल फ्रैश (1 लीटर)- 52 रुपये – 54 रुपये
अमूल फ्रैश (500 मिली)- 26 रुपये- 27 रुपये
अमूल शक्ति (1 लीटर)- 58 लीटर- 60 रुपए।
अमूल शक्ति (500 मिली)- 29 रुपये – 30 रुपए।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल दूध ने 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं अब 3 जून 2024 को अमूल दूध में 2 रुपये का इजाफा किया गया है।