- 21 से 26 अप्रैल तक चक्रधरपुर में इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन में रद रहेगी…
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला और बंडामुंडा ए कैबिन में रेल प्रशासन 21 से 26 अप्रैल तक पीपीएनआई, पीएनआई और एनआई कार्यों के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 29 पैसेंजर, मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनाें का परिचालन 20 से 26 अप्रैल के बीच विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।
इसके अलावा रेलवे ने 5 ट्रेनों को एक से तीन घंटे तक रिशेड्यूल कर चलाने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी…
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68044 राउरकेला-टाटा मेमू।
- 21 से 25 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68043 टाटानगर-राउरकेला मेमू।
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68030/68029 राउरकेला-झारसुगुडा-राउरकेला मेमू।
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68026/68025 राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू।
- 24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस।
- 25 और 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
- 20 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर।
- 21 से 27 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ।
- 20 से 22 और 24 एवं 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस।
- 21 से 23 और 25 एवं 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस।
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 58151/58152 बीरमित्रापुर-बरसुवान-बीरमित्रापुर पैसेंजर।
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस।
- 24 और 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस।
- 25 और 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस।
- 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग टोड स्पेशल।
- 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया टोड स्पेशल।
- 24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस।
- 24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन।
- 25 से 27 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन ।
- 23 अप्रैल को ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी रोड-सांकराईल गुड्स टर्मिनल समर स्पेशल।
- 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस।
- 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुणुपूर एक्स राज्य रानी एक्सप्रेस।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 22862/12872 कंटाबांजी / टिटलागढ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा स्टेशन तक होगा। ट्रेन नंबर 22862/12872 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 21 से 26 अप्रैल तक अप व डाउन में झारसुगुडा से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 21 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12871/22861 हावड़ा – टिटलागढ / कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। ट्रेन नंबर 12871/22861 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 21 से 26 अप्रैल तक अप व डाउन में टाटानगर से टिटलागढ / कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 21 और 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 15027 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन तक होगा। मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन 21 और 24 अप्रैल को हटिया से संबलपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 23 और 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 15028 संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन तक होगा। मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन 23 और 26 अप्रैल को संबलपुर से हटिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20871/20872 हावड़ा – राउरकेला – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर स्टेशन तक होगा। 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20871/20872 वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20835/20836 राउरकेला – पुरी – राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा स्टेशन तक होगा। 25 एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 20835/20836 वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा – पुरी – झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।