बिलासपुर। परियों (ताश पत्ती) और नकदी के साथ 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया हैं. तारबाहर पुलिस को जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी. जिस पर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश में एक विशेष टीम तैयार किया गया. और कार्रवाई हेतु निर्देशित की गई.
जिस पर पुलिस टीम ने जुआ स्थल पर छापेमारी की और 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा. वही सभी के कब्जे से नकदी जब्त की गई हैं. कुछ भागने में सफल रहे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम जुट गई हैं. पूछताछ में जुआरियो ने अपना नाम फरिद खान, हुसैन हंसारी, शेख हमिद, अभिलाष कछवाहा, सानू खान, दर्शन दिवाकर, शत्रुहन कुमार साहू, संजू कोशले, संजय मसीह और प्रदीप कश्यप बताए.
Advertisements