दुमका। करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी। छात्र का नाम सुखलाल हेंब्रम है, जो दुमका के जामा थाना क्षेत्र के सिताकोबहर गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक पेड़ पर चिड़िया के बने घोसले को उतारने के लिए बच्चा चढ़ा था, इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मृतक सुखलाल कक्षा चार का छात्र था। जानकारी के मुताबिक पेड़ के ऊपर से ही बिजली का तार गुजरा हुआ था। सुखलाल पेड़ पर चढ़ा, तो उसे बिजली का वो नंगा तार नजर नहीं आया, जिसकी वजह से छात्र करंट की चपेट में आ गया। वो पेड़ पर ही करंट की तार में चिपक गया, पेड़ के नीचे खड़े बच्चों ने शोर माचाया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद किसी तरह से बिजली कटवाकर सुखलाल को नीचे उतारा गया। सुखलाल की तब तक मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर जामा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बिजली लाइन कटवा कर शव को नीचे उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में शोक है, पुलिस इस मामले पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपेगी। वहीं परिजनों को सहायता राशि भी मिलेगी।