बहरागोड़ा : विधानसभा के अंतर्गत कई सारे रामनवमी पंडाल तथा अन्नपूर्णा पूजा में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष तथा एमजीएम के डॉक्टर संजय गिरी ने शामिल होकर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किए. इस अवसर पर उन्होंने बहरागोड़ा,चाकुलिया, ब्राह्मण कुंडी,गोहोलामुड़ा व जगन्नाथपुर मैं राम नवमी पूजा में शामिल हुए.कई सारे पूजा पंडाल में डॉ गिरी को पगड़ी पहनाकर तथा तलवार भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर डॉक्टर गिरी के हाथों जगन्नाथपुर में रामनवमी पर झंडा गढ़वाये गए. कई सारे पूजा पंडाल में उन्होंने भोग बितरण किये. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशाआनंद गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल सारंगी, आदित्य प्रधान, आशीष मिश्रा, सुमन मंडल,चंडी चरण साहू,कमल कांत सिंह, आसीस महापात्रा, शंभू मल्लिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बहरागोड़ा क्षेत्र के आधा दर्जन रामनवमी जुलूस में शामिल हुए डॉ संजय गिरी
Advertisements