बोकारो : जिले में चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली विवेक समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया है. डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने इस मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. ललपनिया के लुगुबुरु पहाड़ की तलहटी में तड़के हुई इस मुठभेड़ में कई अन्य इनामी नक्सली भी मारे गए हैं, जिन पर करीब 50 लाख रुपए का इनाम था. इस तरह पुलिस ने मुठभेड़ में कुल डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सलियों को मार गिराया.
मुठभेड़ में शामिल प्रमुख नक्सली और इनाम की राशि
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपए के इनामी विवेक के अलावा साहेब राम मांझी और अरविंद यादव भी शामिल हैं. अरविंद यादव पर पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, वहीं साहेब राम मांझी पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है, क्योंकि यह नक्सलियों के खिलाफ एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है. एडीजी संजय आनंद राव लाठकर और सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह एक बजे बोकारो जाएंगे.
भीषण मुठभेड़ से दहल उठा इलाका, सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई की
मुठभेड़ सोमवार तड़के साढ़े चार बजे ललपनिया से सटे चोरगांवां के सोसो टोला के निकट लुगू पहाड़ की तलहटी में शुरू हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. सैकड़ों राउंड की फायरिंग से जंगल में महुआ और मवेशियों के लिए चारा लेने गए लोग घबराकर अपने घरों की ओर लौट आए. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और गोमिया-ललपनिया मुख्य पथ पर तुलबुल सिदो कान्हू चौक के पास और ललपनिया में मुंडा टोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया. पुलिस ने नक्सलियों के सफाए के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.