बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में गत दिवस एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई जब एक घर में शादी के अगले दिन यानि सुहागरात के बाद दूल्हा— दुल्हन दोनों के शव मिले। यह देख पूरे घर के लोगों की होश उड़ गए। दोनों घरों में मातम पसर गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। दंपती की मौत कैसे हुई है इस बात का पता नहीं लग सका है। परिजनों ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया। अब पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इनकी मौत का कारण सामने आ सकेगा।
घर में हर तरफ थी खुशी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प के साथ 30 मई को हुआ था। विवाह के बाद 31 मई को हंसी खुशी बरात वापस गांव पहुंची। इसके बाद रात में पति और पत्नी देर रात अपना कमरा बंद कर सोने चले गए। इस बीच गुरुवार सुबह दंपती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हुए।
परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो पुष्पा और प्रताप कमरे में बेसुध पड़े थे। सभी ने दरवाजा तोड़कर खोला तो दोनों मृत मिले। यह बात पता लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों को सूचना दी। दोनों के परिवार के लोग एकत्रित हुए। घटना से गांव में भी मातम का माहौल है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और सीओ कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे व जांच की है।
विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका
घटना की जानकारी पर पहुंचे लड़की पक्ष के ग्राम प्रधान बलराम यादव का कहना है कि दोनों की मौत संदिग्ध लग रही है। वहीं मृतका के भाई दिनेश यादव ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है लेकिन मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे है कि दंपती ने या तो कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है या फिर किसी ने इनको विषाक्त खिला दिया है। लेकिन विवाह में सब कुछ ठीक था ऐसे में लोग यह नहीं समझ पा रहे है कि इनकी मौत का कारण क्या है। अब पुलिस की जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी।
वहीं इस मामले में कमलेश कुमार सिंह, सीओ कैसरगंज का कहना है कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार गांव में एक नवदंपती का शव उसके विवाह के अगले दिन कमरे में पड़ा मिला है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद मौत का कारण पता लग सकेगा।