उत्तर प्रदेश : अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली चलने की खबर आ रही है. इस घटना में मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक एसएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. इससे देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।
फाइल फोटो
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह राम मंदिर परिसर में गोली चली. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां जवान जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा है. जवान राम मंदिर के सामने वीआईपी गेट पर तैनात था. तभी उसे गोली लगी. हालांकि, जवान को गोली कैसे लगी ? किसने गोली चलाई ? पूरा मामला जांच का विषय बताया जा रहा है. इधर, घटना के बाद इसकी जानकारी तुंरत उच्च अधिकारियों को दी गई. उसकेे बाद पूरे मामले की आगे गहन छानबीन की जा रही है।
Advertisements