यूपी। संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने दो मासूम बेटों की पिटाई कर टॉयलेट में बंद करके घर के बाहर भी ताला लगा दिया। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी छत के सहारे घर में पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पीआरवी ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। थानाक्षेत्र के गांव दौलतपुरी निवासी महेश अपने सात और पांच वर्षीय बेटों के साथ रहता है। गुरुवार को महेश ने दोनों बच्चों की जमकर पिटाई की और दोनों लहूलुहान बच्चों को टॉयलेट में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसने घर का मेनगेट भी बंद कर दिया और कहीं चला गया। उधर, कुछ देर तक दरवाजा न खुलने पर बच्चे रोने-बिलखने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी छत से होकर घर में पहुंचे और टॉयलेट में बंद बच्चों को बाहर निकाला। लोगों की सूचना पर पीआरवी भी मौके पहुंची। पीआरवी पुलिसकर्मी दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बच्चों व गांव के लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता महेश को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज किया। एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि दोनों सौतेले बच्चों को पीटने और टॉयलेट में बंद करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी महेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements
Advertisements