उत्तर प्रदेश : यूपी के जौनपुर जिले के सिटी स्टेशन के मुरादगंज रेलवे क्रासिंग पर एक महिला ने एक बच्ची के साथ मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। इसकी जानकारी उस समय लगी जब दोनों की लाश लोगों को रेलवे ट्रैक पर मिली। दोनों की शिनाख्त दोपहर तक नहीं हो सकी थी। पुलिस के अनुसार दोनों के आपस में मां- बेटी होने का अनुमान है। दूसरी ओर जीआरपी भी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
करीब आठ बजे से महिला बच्ची को गोद में लेकर रेलवे क्रासिंग के आसपास टहल रही थी
करीब पौने नौ बजे वाराणसी से सुल्तानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आने पर महिला बच्ची के साथ रेल पटरी पर कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत सिटी स्टेशन जीआरपी चौकी पर सूचना दी। जौनपुर जंक्शन से जीआरपी थाना प्रभारी रमेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त न होने पर रात में ही शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। मृत महिला की उम्र करीब 28 वर्ष और बच्ची की लगभग दो वर्ष है।
नहीं मिला को सुसाइड नोट
सांवले रंग की महिला के शरीर पर लाल व काही रंग की बार्डर वाली साड़ी और लाल रंग का ही फूलदार ब्लाउज, गले में मोती की माला में सोने का मंगलसूत्र, नाक में सोने की कील है। बच्ची के शरीर पर सफेद रंग का 34 लिखा टी-शर्ट है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मां-बेटी होंगी। घरेलू क्लेश के कारण महिला ने बेटी के साथ कटकर मौत को गले लगाया होगा। जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।