अंबेडकरनगर : यूपी के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने कार के अंदर अनैतिक काम करने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. ये सभी हाइवे पर कार के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. महिला सिपाहियों की मदद से कार में पुरुषों संग मौजूद इकलौती महिला को बाहर निकाला गया. पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तर कर लिया गया. पता चला कि कार में एक बैंककर्मी भी मौजूद था. गौरतलब हो कि अंबेडकरनगर में हाइवे पर कार में आपत्तिजनक हालत में अश्लील हरकत करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं समेत कुल 10 लोग शामिल हैं।
पहली घटना 21 सितंबर की देर रात बसखारी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने एक कार में 6 पुरुष और एक महिला को कार में अश्लील हरकत करते हुए रंगेहाथ पकड़ा. जबकि, दूसरी घटना 24 सितंबर की थाना बेवाना की है, जब पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान एक कार में एक महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. फिलहाल, दोनों ही मामलों ने पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों को जेल भेज दिया है।
दरअसल, 21 सितंबर को अंबेडकरनगर के थाना बसखारी की पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान आजमगढ़ हाइवे पर खड़ी एक कार संदिग्ध अवस्था में नजर आई. शीशे से गाड़ी के अंदर देखने पर उसमें सवार लोग गलत हरकत करते नजर आए. जिसमें 6 पुरुष एक महिला थी. पुलिस को देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से कार से महिला को बाहर निकाला गया. साथ ही कार में बैठे सभी 6 पुरुषों को भी एक-एक कर उतारा गया. पूछताछ के बाद इन सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. जहां से केस दर्ज इनको जेल भेज दिया गया।
तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 कंडोम, 1710 रुपये, 7 मोबाइल बरामद हुए. गाड़ी में एक पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था. इस गाड़ी को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को अनैतिक व्यापार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं में जेल भेजा है. इसी तरह 24 सितंबर को थाना बेवाना पुलिस ने देर रात जनपद के बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका तो उसमें एक महिला और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए. पूछताछ के बाद पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया. पुरुषों ने बताया कि वो लखनऊ के निवासी हैं. कार से तीन पैकेट कंडोम, 2600 रुपये, 4 मोबाइल बरामद हुए. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों को भी अनैतिक व्यापार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओ में जेल भेज दिया है।