गोरखपुर। एक तरफ बहन की डोली सज रही थी, तो दूसरी तरफ भाई की अर्थी सज रही थी। दिल दहलाने वाली ये घटना यूपी के गोरखपुर की है, जहां बहन की शादी में भाई की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब शादी के दौरान भाई करंट की चपेट में आ गया। दरअसल घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलकुर गांव की है।
शादी समारोह में दुल्हन फेरे ले रही थी, तो उसी दौरान जेनरेटर का तार टूट गया। दुल्हन का भाई तार जोड़ने के लिए गया, उसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया। घटना में भाई अनीश की जान चली गई। इधर दुल्हन किरण को इस घटना की जानकारी नहीं देकर परिजनों ने शादी कार्यक्रम संपन्न कराया। सुबह जब विदाई हो रही थी, तो बहन अपने भाई को ढूंढने लगी।
घर वाले को बारी बारी से बहन पूछती रही, लेकिन घरवाले इधर उधर का बहाना बनाने लगे। दुल्हन को किसी आशंका का अहसास हुआ, तो घरवालों को कसम दिलाकर पूछने लगी। दुल्हन को भाई के लिए इस तरह बैचेन देख घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं। इधर, दुल्हन को जैसे ही भाई की मौत की जानकारी मिली, बहन रोते हुए शव की तरफ दौड़ पड़ी।
किसी तरह लोगों ने उसे रोका और गाड़ी में बैठाकर उसकी विदाई की। इस दौरान पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलकुर गांव निवासी जंगीलाल की बेटी किरण की रविवार को शादी थी. बारात मऊ जिले के भैरवपुर मधुबन से आई थी. रात 12 बजे दुल्हन किरन जब फेरे ले रही थी, उसी समय अचानक बिजली चली गई।
किरन का भाई अनीश जेनरेटर चालू कराने के लिए पहुंच गया. उसने कर्मचारियों को नहीं बुलाया. वह खुद जेनरेटर चालू करने के लिए चला गया तो घटना हो गई. सात भाई-बहनों में अनीश दूसरे नंबर का था. उसकी शादी दो वर्ष पहले देवरिया जिले के ग्राम करुअना में हुई थी. हादसे के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.