उत्तर प्रदेश : यूपी के बरेली में शादी के ठीक दूसरे दिन ही पति ने यब कहकर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया कि वह किन्नर है. इसके बाद मामला थाने तक भी पहुंचा है. वहीं दूसरी ओर महिला ने थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि पति मेरी बहन के साथ भी शादी करना चाहता है. इस कारण उसपर किन्नर होने का आरोप लगा रहा है।
चुन्नीलाल गांव की है घटना….
नगला गांव की रहने वाली महिला की शादी चुन्नीलाल गांव के रहने वाले एक मौलाना से 19 मई को हुई थी. शादी के ठीक दूसरे दिन ही उसने पत्नी को किन्नर बताया और तीन तलाकर देकर घर से बाहर कर दिया।
महिला ने कराया मेडिकल…..
पति के आरोप के बाद महिला ने मेडिकल जांच भी कराया और पति को कागजात दिखाए, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं है. जबकि ससुराल के अन्य सदस्यों को उससे किसी तरह की परेशानी नहीं है. महिला का कहना है कि शादी में घर के लोगों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं।
Advertisements